शनिवार, 19 सितंबर 2009

एक और मीडिया न्यूज़ पोर्टल का आगाज़

इस बार की चिट्ठी आई है -हाल ही में शुरू हुए मीडिया न्यूज़ पोर्टल से। मीडिया हाउस की बढती तादाद और युवाओं में बढ़ते मीडिया क्रेज को देखते हुए अब मीडिया खबर देने वाले पोर्टल खूब मशहूर हो रहे हैं। बिहार झारखण्ड से एक नए मीडिया न्यूज़ पोर्टल के शुरू होने की खबर है। नाम है "ख़बरदार मीडिया" , जो मीडिया की सभी खबरों और गतिविधियों को पहले और विश्वसनीय तरीके से प्रकाशित करता है। इस पोर्टल की खासियत है युवाओं को तरजीह देना।
ख़बरदार मीडिया के चीफ एडिटर राजीव करूणानिधि ने बताया कि युवा पत्रकार ही देश के भविष्य हैं। इसलिए युवाओं के विचार को महत्त्व देकर ही हम पत्रकारिता को सही दिशा में आगे ले जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि मीडिया रोजमर्रा से जुडी हर खबर को लोगों तक पहुंचाता है पर कभी उनकी खबर और खैरियत नहीं मिल पाती है। उन खबरों के पीछे इतनी मेहनत करते है। ख़बरदार मीडिया वो प्लेटफॉर्म जो देश विदेश और तमाम पत्रकार और मीडिया की खबर को सबसे पहले आप तक पहुंचाता है।
वहीं इस मीडिया पोर्टल के एडिटर समीर सृजन का कहना है कि हमने उन युवाओं का भी ख्याल रखा है जो मीडिया में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं। मीडिया में उतार चढाव भरे जीवन को हम सीधे-साधे तरीके से उन युवाओं के सामने पेश करते हैं ताकि रंगीन सपने बुननेवाले भोले भाले मीडिया स्टुडेंट किसी हादसे का शिकार ना हो जाये। उन्होंने कहा कि मीडिया का हब या यूं कहे कि मीडिया की राजधानी फिल्म सिटी नॉएडा की तक़रीबन सभी हलचल परोसने के लिए हमने एक नया कोना शुरू किया है, जिसका नाम है सीधे फिल्म सिटी से। इस पोर्टल के कंटेंट की जिम्मेदारी राजीव करूणानिधि और समीर सृजन के कन्धों पर है।
वहीं सीइओ प्रभात प्रखर प्रबंधन का जिम्मा सँभालते हैं। प्रभात पेशे से ऑटोमोबाइल इंजीनियर हैं लेकिन मीडिया के बढ़ते प्रभाव से अपने आप को बचा ना सके और इस क्षेत्र में उतर गए।
सभी राजधानियों और शहरों में ख़बरदार मीडिया के प्रतिनिधि हैं जो मीडिया की पल पल की खबर हम तक पहुंचाते हैं और हम आप तक.
अगर आप इस पोर्टल सम्बंधित किसी भी तरह की जानकारी चाहते है तो khabardarmedia@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं।
इस मीडिया न्यूज़ पोर्टल को क्लिक करने के लिए टाइप करें www.khabardarmedia.com