शुक्रवार, 30 जनवरी 2009

"शहीदों की मजारो पे लगेंगे हर बरस मेले...वतन पे मरने वालो का क्या यही बाकी निशां होगा...."

आज़ादी का इतिहास शहीदों के खून से लिखी वो किताब है, जिसका दर्जा हम हिन्दुस्तानियों के लिए पाक किताबो से कम नहीं। इसके हर पन्ने मे दर्ज है खून की रोशनी से लिखी बसंती रंगों का चोला पहनने वाले शहीदों की हकीकत,जिन्होंने अपनी ज़िन्दगी फ़ना कर दी हमारी आज़ादी के लिए। इस बार की चिट्ठी में जिक्र है उन वीर सपूतों की दास्ताँ जिन्होंने जंगे आज़ादी में अपना सबकुछ न्योछावर कर दिया। सिर्फ इसलिए की आजाद भारत में उन्हें सारा आकाश मिलेगा जो गुलाम मुल्क में संभव नहीं। लेकिन राजनेताओ की लापरवाही कहे या नौकरशाहों की लालफीताशाही या फिर आजाद देश के नागरिको की बेचारगी। देश के ६०वे गणतंत्र दिवस के मौके पर भी आज़ादी के ऐसे दीवानों का अंजाम और इंतजाम मुकम्मल नहीं।

"इस धधकती चोटियो की लम्बी है व्यथा...

पीर कितनी सह रहे है क्या किसी को है पता..."

मेरे कंधे पर टूटी हुई लाठी की तरह किसी ने अचानक हाथ रखा। मैंने पीछे मुड़कर देखा तो एक ८०-८५ साल के बाबा की सूनी आँखें मानो बोल रही हो।"कितना शानदार लगता है तिरंगा जब इमारतो पर लहराया जाता है, स्कूल कॉलेज और संस्थानों में फहराया जाता है, राजनेता साल में एकाध दिन तिरंगा फहराते हैं, मिठाइयां बंटते हैं और अपना कर्त्तव्य भूल जाते है। दरअसल ये दिन २६ जनवरी यानि गणतंत्र दिवस का था और जगह थी रांची का मोराबादी मैदान। जहाँ महामहिम राज्यपाल जी झंडा फहरा रहे थे। मेरे कंधे पर हाथ रखने वाले वो शख्स थे आशीर्वाद टाना भगत। जो संघर्षो की यादो के साथ जिंदा हैं। वो सेनानी हैं हमारे स्वतंत्रता संग्राम के।

अनायास ही मैं चिंतन में पर गया और सोचने लगा। ये त्यौहार उन्ही जैसे लोगो की बदौलत मनाया जाता है जिन्होंने आज़ादी के हवन कुंड में अपने प्राणों की आहुति दी है। इसमें कितने फ़ना हुए गिनना मुश्किल है लेकिन जो आज जिंदा हैं उनकी सुध लेनेवाला कोई नहीं। गुजरे वक्त की गलियो में अगर इनलोगों की यादो के सहारे जाया जाए तो अंग्रेजो के जुल्म की स्याह गलियो को देखकर जिस्म के रोंगटे खड़े हो जाते है।

लेकिन इसके एवज में हमलोगों ने उनको जो दिया वो नाकाफी नहीं...? इनलोगों ने अपना कल हमारे आज की खातिर स्वाह कर दिया। जब ये इन तस्वीरो में कैद नहीं थे और फिरंगियो से दो दो हाथ कर रहे थे। उस वक्त इन्होने महज आज़ादी के ख्वाब देखे होंगे और आज़ादी के बाद ज़िन्दगी के कई सुहाने सपने बुने होंगे। आज की तस्वीर बदरंग है। इनका ऋण चुकता नहीं हो सकता लेकिन कुछ फ़र्ज़ तो अदा हो ही सकता है। आवाम की बात तो छोडिये आशीर्वाद टाना भगत और इनके जैसे तमाम सपूतो और सेनानियो की बेवाओ की बात की जाए तो सरकार फ़र्ज़ अदाएगी की रस्म निभाने में भी कंजूसी ही करती है। पेंशन की व्यवस्था हो या सरकारी नौकरियो में इनके परिवार की तीसरी पुश्त की हिमायत। सेनानियो के आश्रितों के लिए २ फीसदी आरक्षण का झुनझुना हो या वीरता पुरस्कारों का गोरखधंधा। कागजी सच कुछ भी हो लेकिन सरकारी सहुलिअतो और अपने आत्मसम्मान की बातो को आज ये कटघरे में खडा करते नज़र आ रहे है। ऐसा लगता है की इन बहादुर सपूतो पर सरकारी सुविधाओ और स्वतंत्रता सेनानी का तमगा का अहसान न ही किया जाता तो बेहतर होता।

सरकारी सच, लोगो की सोच और ज़मीनी हकीकत में बड़ा फर्क होता है। जंगे जवानों की जुस्तजू आज़ादी की ज़मीं में फ़ना हो रही है। लेकिन जो जंगे आज़ादी के जवान उम्र के हथियारों से लैस इस वक्त ज़िन्दगी के सरहद पर मौत की पहरेदारी कर रहे है, उन लोगो के प्रति क्या हमारा फ़र्ज़ नहीं बनता की इन वतनपरस्तो को गणतंत्र के इस मौके पर उन तोहफों से नवाजा जाए जो उनके लिए उम्मीद से दोगुना साबित हो। अगर ऐसा ही चलता रहा तो आनेवाली पीढी को कुर्बानी के सच्चे किस्से कल्पनाओ की कोरी बकवास लगेंगे।

धन्यवाद....

बुधवार, 21 जनवरी 2009

...विलायत से आया मेरा दोस्त..दोस्त को सलाम करो...

इस बार की चिट्ठी है मेरे दोस्त - I am the Best के बारे में। नाम पे मत जाइये। ये उसका तकियाकलाम था और हम दोस्तों ने उसका नाम ही रख दिया था।किस तरह वोह बचपन से ही विदेश जाने के लिए fascinate था...फिर समय के साथ उसका विदेश जाना॥हमरा साथ छूटना.समय बिताना और क्यों और कैसे उसकी वतन वापसी होती... आप भी पढिये..
"यादें बस यादें रह जाती है"...विलायत जाने के साल भर बाद उसके द्वारा लिखा गया मेल के कुछ हिस्से...
"जेब में भारतीय पासपोर्ट और मन में विलायती सपने।दोनों के मेल से एक नए देश,नई ज़मीं,नए माहौल मे जाना अपने आप मे अजीब है।वतन छूटा।गलियां छूटा। लोग छूटे।मौसम छूटा ।पहचान छूटा । शुरू के वर्षो में छोटी से छोटी हर छूटी हुई चीज़ का दर्द सालता रहा। स्कूल से कॉलेज तक के साथी का साथ छुटता चला गया। यहाँ तक की मोहल्ले का पानवाला राजू याद आता रहा जो हमारे नाम के साथ साथ ये भी जनता था की हमें कैसा पान पसंद है और कितने नंबर का तम्बाकू। सिगरेट का कौन का ब्रांड चाहिए। गली के किनारों पर उपेक्षित पड़े कूड़े को सम्मान देती गाय भैंसे याद आती रही। बेघर कुत्ता याद आता रहा जब नैएट शो देखने के बाद घर लौटते पर भौकता हुआ पीछे दौड़ता और हम सभी को घर के दरवाजे तक पहुचकर विदा लेता। माँ के हाथ की बनी दाल सब्जी याद करके दिल रोता रहा। हाय। वो स्पेशल छौंक हाय! वो लजीज कबाब,जिन्हें खान चाचा टपकते पसीने के बीच जब प्याज के लच्छे और तीखी चटनी के साथ परोसते तो हमलोग का उंगलियाँ चाटते हुए चिल्लाना और मोहल्ले के तथाकथित बुद्धिजीवी का हमें छिछोरा समझाना याद आता रहा। यादो का एक हुजूम था जो आंधी की तरह आता रहा और इस दुसरे मुल्क में बसने को कभी मुश्किल तो कभी आसान बनाता रहा।
मगर मेमोरीचिप की भी एक सीमा होती है। फिर नई आकांक्षाओ को पूरा करने और एक अदद पहचान बनाने की जद्दोजहद के बीच संघर्ष का एक अध्धाय शुरू हुआ॥ और इस बीच यादो का साया दम तोड़ता गया॥ और समीर व्यावहारिकता का भी तकाजा था की अतीतजीवी बनकर ये संभव नहीं॥ लेकिन मन में एक आस की चंद पौंड कमाने के बाद बेहतर जीवन के साथ अपने वतन,अपनी मिटटी लौट जाऊ.."
दिन बीता। महिना बीता और ७ साल कैसे बीत गए। मालूम ही नहीं चला॥सब अपनी ही बनायीं दुनिया में खो गए॥ कभी कभार हमलोगों की मेल के जरिये बात हो जाया करती थी...उसी दरमयान मैंने एकबार उससे पूछा -"रांची लौटने की इच्छा मन के किसी कोने में दबी है या नहीं।" ऐसा पूछने पर उसका बदला सुर मुझे अचंभित कर गया॥ वो कहने लगा.. "इतने वर्षो में बहुत कुछ बदल गया होगा न इंडिया में। अरे गर्मी और धुल में एलर्जी हो जाती है। पोल्लुशन इतना की साँस लेना मुश्किल॥ जगह जगह गन्दगी। जिधर देखो गाय, भैस कूड़ा चरती नज़र आती है। पानी ? बस सुबह शाम आधा घंटा। बिजली?जब चाहे लोडशेडिंग। बाज़ार का खाना तो सिस्टम को बिलकुल सूट नहीं करता। खान चाचा के कबाब में इतना फैट और मिर्च मसाला होता है की उन्हें देखना भी पाप है।"
फिर अचानक ऑरकुट पर उसका मैसेज आता है." I am coming Bharat bag & baggage." मेरे मन में प्रश्नों की लम्बी फेहरिस्त तैयार हो गयी की इस बच्चे को अचानक क्या हो गया जो इन गुजरे सालो में विलायती राग अलापने के अलावा कुछ नहीं करता था। वहा जॉब भी बढ़िया थी। फिर ये अचानक "मेरा भारत महान क्यों"।
खैर! एक रात खान चाचा के छोटे लड़के ने सुचना दी की कल खान चाचा के यहाँ वही लजीज कबाब का न्योता आया है। जरूर आना है। सभी लंगोटिया यार नियत समय पे वहां पहुच गए। तभी एक जाना पहचाना शख्स ब्लैक मर्सिडीज से उतरता है॥ हमलोग दंग रह जाते है।"अरे ये तो अपना I am the Best है बोले तो राकेश।" पुरानी यादो से धुल की परत हटती चली गयी। खान चाचा की प्लेट की तरह। मैंने पूछा "क्यों रे विलायत की तो बहुत तरफदारी कर रहे थे फिर ये सब... अचानक..." उसने बड़ी साफगोई से बताया की--"सच है इस बीच बहुत कुछ बदल गया है। भारत के टेलिविज़न चैनल चौबीस घंटे भारत के समाचारों का निर्यात करते हैं। टीवी सीरिअल बदलते भारत का सामाजिक चेहरा पेश करते हैं। इंडिया के बिजनेसमैन वैश्विक बाज़ार से टक्कर ले रहे है। भारतीय फिल्मो की धमक अमेरिका से विलायत तक हो गयी है। भारतीय चावल, डाले, मसाले, पापड़, राजनीति, मंदिर,मस्जिद, संस्कार के Export Quality की बात ही कुछ और हो गयी है। पासपोर्ट! वो तो इतना लचीला हो गया है की क्या अमेरिका और क्या ऑस्ट्रेलिया। क्या गर्मी क्या सर्दी। लम्बे वीकैंड पर यूरोप जाओ या कही और। अब महीनो इंतजार की नौबत नहीं।
और हम जैसे प्रवासी भारतीय। "लौटे की न लौटे " की दुविधा और अनिश्चय में आबाद होने का इंतजार कर रहे हैं।NRI अब भी प्रवास में है। आधा इधर आधा उधर। जिस देश में बसना चाहते हैं उसे पूरी तरह अपना नहीं पाया। और इस वैश्विक मंदी ने सभी की कमर ही तोड़ दी है। नौकरी की टेंशन और अपनों से बिछड़ने का गम हमेशा सालता रहता है। यहाँ वो अजनबी है। दिल और दिमाग में हमेशा द्वंद चलते रहता है। उसके दिल से पूछो तो उसे भारत चाहिए जिसे वो छोड़कर आया था। और अब भारत में भी क्या कुछ नहीं है। जो उसे प्रवासी जीवन बिताने के लिए चाहिए। मैंने इस बार अपने दिल की सुनी और वक्त की चतुराई भी यही थी। मैं इस मिथक को भी पीछे छोड़ना चाहता था की NRI का मतलब सिर्फ Non Returnable Indian नहीं है। सोचता हूँ भारत अब इतना बुरा तो रहा नहीं। Infact बुरा तो कभी था ही नहीं। सिर्फ नज़रिए का फर्क था। अपनी ज़मीन तो अपना ही होता है॥ बहुत पैसे कम लिये। अब यही पर अपने देश के लिये कुछ करूँगा।
इसी बीच खान चाचा की वही रौबदार आवाज़ से सभी की तल्लीनता टूटी।- "अरे बच्चो देखते ही देखते तुमलोग इतने बड़े हो गए और मैं चाचा से दादा। और एक बात। कल से मेरा तीसरा बेटा जौहर भी तुमलोगों को अरेबियन कबाब खिलाएगा। वह आज हमेशा के लिये सउदी अरब से अपना मुल्क वापस आ रहा है। हमलोग सभी जोर से हँसने लगे और मुझे सुखद आश्चर्य हुआ और दिल को तसल्ली भी की वाकई अब NRI- Non Returnable Indian नहीं रहा। NRI,OI हो गया है यानि Only Indian।
"मेरा भारत महान।"
धन्यवाद।

शुक्रवार, 9 जनवरी 2009

टेंशन के लाईट इफेक्ट....

सबसे पहले आप सभी को नए साल की हार्दिक शुभकामनाये॥ नया साल ढेर सारी बातें..इस बार की चिट्ठी है उन लोगो के नाम जो टेंशन से डरते है॥टेंशन से डरिये नहीं,टेंशन के कई फायदे भी हैं।बस जरा स नजरिया बदलने की जरुरत है॥फिर देखिये आपकी ज़िन्दगी कितनी खुबसूरत बन जाती है...

"गुजिश्ता दिन एक ख्वाब सा लगता है,कभी कांटा तो कभी गुलाब सा लगता है॥

कही चुभन,कहीं कशिश भी है, ये दर्दे ज़िन्दगी कितनी लाजवाब सी है।."

ऐसा ही कुछ मंज़र है ज़िन्दगी की।कब, क्या हो जाये कहना मुश्किल है।ढेर सारी योज़नाये,ख्वाबों का अम्बार।अपनों से आशाएं और दूसरो से मिली हार। उम्मीदों का सैलाब और भीड़ में गुम होने का डर। अनंत सपने आँखों मे संजोये,समूचा आकाश नापने की इच्छा लिए ,पूरा का पूरा शहर मुट्ठी में बंद कर लेने की हसरतो के साथ हम सयाने होने लगते है। कुछ कदम बढ़ते ही आसपास की तल्ख़ ज़मीं हमारे सपनों की आद्रता सोखने लगती है। ज़िन्दगी हर कदम पर तोड़ने लगी है। हंसी छिनने लगती है और हम मानने लगते है की हार और समझौता ही हमारी नियति है। फिर उत्साह ,उमंग दुम दबाकर कहीं दुबक जाते है। और ज़िन्दगी का पहिया एक ऐसी पथरीली राह पकड़ लेता है जहाँ हमें टेंशन के सिवा कुछ हाथ नहीं लगता। हम सोचने लगते है की काश ज़िन्दगी का भी कोई सेट फार्मूला होता।

जैसा की हम सब जानते है की निराशा,अवसाद,दुःख ,चिरचिरापन और मेंटल disorder इस टेंशन के नेगेटिव इफेक्ट हैं।और हम किसी भंवर की तरह ऐसे सिचुअशन से घबरा कर उलझते cहाले जाते हैं। टेंशन की ये सिचुअशन भी बड़ी अजीब है। किसी को वोर्कलोड़ का टेंशन तो किसी को वोर्कलेस का टेंशन। किसी को पर्सनल लाइफ की टेंशन तो किसी को प्रोफेशनल लाइफ की। किसी को अपनों से आगे जाने का टेंशन तो किसी को सबको पीछे छोड़ने की टेंशन।एक्साम मे पास और फेल होने का टेंशन तो सबको कोई न कोई टेंशन। हम सोचने लगते है इससे तो अच्छा बचपन ही था जब कोई टेंशन ही नहीं थी। लेकिन सही मायने में टेंशन से हाथापाई बचपन से ही शुरू हो जाती है। मतलब साफ है की टेंशन हाथ धोकर हमारी ज़िन्दगी में बड़े ही आराम से शुमार हो जाती है। एक टेंशन के खात्मे के साथ दूसरी टेंशन बगुले की तरह मुंह बाये दरवाजे पर खड़ी मिलाती है।

दरअसल हम सब मानवीय आदतों के चलते टेंशन से बच नहीं पाते है।

टेंशन के नेगेटिव इफेक्ट से तो हम सब वाकिफ है।लेकिन क्या इसके पोजिटिव इफेक्ट नहीं है? जरा सोचिये बिना टेंशन के हमारी ज़िन्दगी अधूरी नहीं है क्या। बिना टेंशन के हमारा वर्क टाइम से कम्प्लीट हो पता है। अगर हमें एक्साम की टेंशन न हो तो हमारी स्टडी सही से चल पायेगी। मंडे से फ्रायडे ऑफिस जाने का टेंशन न हो तो हम सही समय पर वह पहुच पाएंगे। लक्ष्य तक पहुचने का टेंशन न हो तो क्या हम अपना गोल अचीव कर पाएंगे। इसलिए एक लिमिट तक टेंशन का हमारी ज़िन्दगी मे होना सही है। अब ये आप पर डिपेंड करता है की आप इस टेंशन का नेगेटिव या पोजिटिव आस्पेक्ट चुनते हैं.

आज टेंशन दूर करने के लिए योग और ध्यान का सहारा लिया जा रहा है।सेमिनार्स हो रहे हैं,किताबों की लम्बी फौज तैयार हो रही है। लेकिन दोस्तों टेंशन कम नहीं हो रही है तो टेंशन लेते ही क्यों हो भाई॥ज़िन्दगी हर दिन नए सवालो के साथ आपके सामने होगी लेकिन मेरा यकीन मानिये जिस दिन आपके पास भी जवाबो की लम्बी फेहरिस्त तैयार हो जाएगी उसी दिन से टेंशन आपकी ज़िन्दगी से रफूचक्कर हो जाएगा। इसलिए दोस्तों लाइफ को इंजॉय कीजिये और भरपूर जिए। धूप के टुकरो को ज़िन्दगी में भर लीजिये और हवा का एक एक कतरा सीने मे उतार लीजिये। प्रोफेशन में पैशन का रंग भर कर आँखों की नमी को भुला दीजिये। दुसरो की ख़ुशी को अपना चोला बना लीजिये। फिर देखिये आपकी ज़िन्दगी से टेंशन खुद ब खुद छू मंतर हो जाएगा। इसलिए हम कोशिश करे की टेंशन सर्दी की वह सुनहरी धुप बने जो हमारी जरुरी काम निपटारे के लिए रोज हमारे आँगन में घर के एक नियमित सदस्य की तरह उतरती रहे।

धन्यवाद्...